अवंतीपुर बड़ोदिया पुलिस ने चार लड़कों पर लगाया 718 पास्को एक्ट नाबाली लड़की को परेशान करने का है मामला
अवंतीपुर बड़ोदिया पुलिस ने चार लड़कों पर लगाया 718 पास्को एक्ट
नाबाली लड़की को परेशान करने का है मामला
दैनिक मधुर इंडिया । शुजालपुर से अशोक मीणा
शुजालपुर । हाल ही में थाना अवंतीपुर बड़ोदिया पुलिस चौकी तिलावद में एक मामला सामने आया है जिसमें अरनिया कला के चार लड़के स्कूल पढ़ने वाली बालिकाओं को परेशान करते थे जिसे परेशान होकर बालिका ने पूरी कहानी अपने घर वालों को बताइए और उसके घर वालों ने इन चार लड़कों को अरनिया कला के पास बागोदा रोड पर पकड़ा और पुलिस चौकी तिलावद मैन में शुचना दी और इन चारो लडको के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें पुलिस ने अपराध क्रमांक 304/21 के तहत 354D/325/506/509/34/की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया
वहीं पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिकेत उम्र 17, पिता गंगाराम मालवीय, उमेश 16 वर्ष पिता देवकरन मालवीय, संतोष 16 वर्ष पिता दारियाव सिंग मालवीय इन तीन नाबालिग लड़कों को ग्रप्तार कर बाल सुधार केंद्र शाजापुर भेजा गया है एवं एक लड़का दीपक पायलेट पिता खुशिलाल मालवीय अभी फरार है
प्राप्त जानकारी पुलिस चौकी तिलावद से ली गई है
अवंतीपुर बड़ोदिया पुलिस ने चार लड़कों पर लगाया 718 पास्को एक्ट नाबाली लड़की को परेशान करने का है मामला
Reviewed by dainik madhur india
on
4:01 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:01 AM
Rating:

No comments: