कुशीनगर की माटी के लाल मित्र श्री गौतम मुनि पांडेय जी ने जन्मदिन के सुअवसर पर नयी दिशा को भेंट किया 1100₹ की धनराशि, संस्थान द्वारा जन्मदिन पर हुआ पौधरोपण
*कुशीनगर की माटी के लाल मित्र श्री गौतम मुनि पांडेय जी ने जन्मदिन के सुअवसर पर नयी दिशा को भेंट किया 1100₹ की धनराशि, संस्थान द्वारा जन्मदिन पर हुआ पौधरोपण-*
दैनिक मधुर इंडिया । ब्यूरो श्याम बदन कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश। मेरे सहपाठी मित्र श्री गौतम मुनि पांडेय जी जो मूलतः कुशीनगर जनपद के कसया से सपहा रोड पर स्थित पोखरभिंडा के रहने वाले हैं और लखनऊ में रहते हैं, का जन्मदिन है। इस सुअवसर पर आपने कुशीनगर के पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने हेतु संस्थान को 1100₹ का आर्थिक सहयोग भेंट किया। आपने पिछले वर्ष भी इसी प्रकार का आर्थिक भेंट दिया था। पिछले वर्ष एक दुर्घटना में आपका पैर चोटिल हो गया था जिसके चलते आप के जगह संस्थान द्वारा पौधरोपण हुआ और इस वर्ष आपके लखनऊ में होने के कारण संस्थान द्वारा श्रीरामजानकी मंदिर मठ कसया के परिसर में ठाकुर जी को समर्पित पौधा लगाया गय
*आज आपसे बात चीत में पता चला कि एक्सीडेंट और लॉक डाउन के बावजूद ये वर्ष आपका अच्छे से व्यतीत हुआ और आपने कई सफलताएं अर्जित की। नयी दिशा परिवार की तरफ से आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाओं के साथ ईश्वर से प्रार्थना है आगामी वर्ष भी आपके लिए कल्याणकारी व मंगलकारी हो।*
कुशीनगर की माटी के लाल मित्र श्री गौतम मुनि पांडेय जी ने जन्मदिन के सुअवसर पर नयी दिशा को भेंट किया 1100₹ की धनराशि, संस्थान द्वारा जन्मदिन पर हुआ पौधरोपण
Reviewed by dainik madhur india
on
5:06 AM
Rating:

No comments: