ओजस क्लब द्वारा श्रमदान किया गया
दैनिक मधुर इंडिया । सुरेंद्र बान
पचमढ़ी । शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओजस क्लब के छात्रों एवं ओजस क्लब के प्रभारी संतोष यादव के द्वारा विद्यालय में बाल दिवस के पूर्व स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रार्थना प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर बढ़ी हुई घासों को हटाया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए, जिनमें अनुज चौधरी,मनीष नागवंशी,साहिल,अमन, रोहनपाल,हरिओम,
शिवम, अक्षत आरसे,सौम्य साहू,मनीष गुप्ता, प्रकाश नौरिया, सम्मिलित हुए और शिक्षकों में विद्यालय प्रभारी कुमारी सविता साहू, संजय टिकार, किसन उइके एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
विद्यार्थियों ने मन लगाकर श्रमदान किया, सभी विद्यालय द्वारा श्रमदान पश्चात बच्चों को स्वल्पाहार एवं शुभकामनाएं प्रदान किए।
ओजस क्लब द्वारा श्रमदान किया गया
Reviewed by dainik madhur india
on
5:15 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:15 AM
Rating:


No comments: