सड़क के दोनो साइड नाली निर्माण का काम चालु
दैनिक मधुर इंडिया । संवाददाता दयाराम चंद्रवंशी
मड़ावदा। लुसड़ावन फंटे से मड़ावदा तक बनी लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क के आसपास नाली के लिए खोदी गई जगह पर पक्की नहीं बनाने से लोगों को बारिश के दिनों में निकलने में काफी परेशानी हो रही थी। इंद्रा कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सड़क के लेवल से उनके घर और दुकानें तीन फीट नीचे हो गए हैं। इससे सड़क तक पहुंचने के लिए लोगों को पटिया लगाना पड़ रहा थ।सड़क ऊंची होने से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्तहो रहे हैं। मवेशियों को घर में ले जाने में भी मशक्कत करना पड़ रही है। बारिश में ठेकेदार ने नाली बनाने के लिए घरों के सामने गड्ढा खोदा था कई बार खबर प्रकाशीत की गई थी। शुक्रवार को ठेकेदार द्वारा सड़क के दोनो और पक्की नाली निर्माण का काम शुरु कर दिया गया है। इस मौके पर सरपंच कैलाश कटारिया, उपसरपंच राधेश्याम राठौड़, बनेसिंह परमार, कैलाश परमार आदी मौजूद थे।
कैप्शन-फोटो नंबर 1 पक्की नाली का निर्माण करते हुए।
सड़क के दोनो साइड नाली निर्माण का काम चालु
Reviewed by dainik madhur india
on
2:35 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:35 AM
Rating:

No comments: