महिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में वितरित किये गए कपड़े
दैनिक मधुर इंडिया । शाहरुख बाबा जिला रिपोर्टर हरदा
हरदा । महिला कांग्रेस सेवादल व टिमरनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आदिवासी गाव गोराखाल व चंद्रखाल में कपड़े व जूते- चप्पल वितरित किये गए ।
कपड़े पाकर बच्चे बहोत खुश हुए व बड़े बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया । इस मौके पर महिला कांग्रेस सेवादल जिला- अध्यक्ष सुष्मिता राजपूत ने कहा कि हम हर 6 महीने में आदिवासी क्षेत्रों कपड़े व जरूरी सामना वितरित करने आते है और ये मुहिम हमारी विगत 4 वर्षों से लगातार चल रही है और लगातार लोगो का भी इसमें बराबर सहयोग मिल रहा है व उन्होंने हरदा वासियो से ज्यादा से ज्यादा इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है टिमरनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद पटेल ने कहा कि 'नर सेवा ही नारायण सेवा' है और हमे ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद करना चाहिए व ऐसे सेवा कार्यो में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ना चाहिए ।
इस मौके पर राजीव गांधी पंचायती राज संघठन की जिला- अध्यक्ष प्रमिला ठाकुर, महिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष सुप्रिया पटेल, महिला कांग्रेस सेवा दल टिमरनी ब्लॉक अध्यक्ष सीमा रात्रे, सेवादल यंग ब्रिगेड जिला उपाध्यक्ष शाहरुख बाबा आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे ।
महिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में वितरित किये गए कपड़े
Reviewed by dainik madhur india
on
9:13 AM
Rating:

No comments: