मध्यप्रदेश के आगर नलखेड़ा में लव जिहाद का मामला सामने आया है
दैनिक मधुर इंडिया । नलखेड़ा आगर - मालवा से विजय मंडोलिया की रिपोर्ट
नलखेड़ा । युवक ने अपना धर्म और नाम छुपाकर पहले तो दलित नाबालिग से दोस्ती की। उसके बाद युवती का एक साल से शारीरिक शोषण किया। एक दिन युवती ने युवक के द्वारा किसी को वालेकुम अस्लाम कहते हुए सुना। इसके बाद नाबालिग ने उससे उसके धर्म के बार में पूछा। उसने अपना इस्लाम धर्म का होना स्वीकार किया। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मुख्य आरोपी समेत दो लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट सहित कुल 21 धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।दरअसल पीताम्बरा कॉलोनी निवासी अजा वर्ग की नाबालिग अपनी माता के साथ पुलिस थाने पहुंची। उसने शिकायत करते हुए कहा कि एक साल से राजेश शर्मा के नाम से एक लड़का प्यार व शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।।सोमवार को रात लगभग 8.30 बजे जब वह अपने घर के सामने स्थित दूध डेयरी पर दूध लेने जा रही थी। इसी दौरान आरोपी राजेश शर्मा (फिरोज) और उसका दोस्त बाइक से आये और लड़की को साथ चलने का बोला। दोनों युवक लड़की को बाइक पर बैठाकर ग्राम गुदरावन से ग्राम पड़ाना की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्त में दरगाह के पास उसके मोबाइल पर एक फोन आया। इस पर उसने सलाम वालेकुम बोला। तब लड़की ने उससे पूछा कि तूम मुसलमान हो तो उसने हामी भरकर अपना नाम फिरोज चने वाला बताया।
इसके बाद नाबालिग ने उससे घर छोड़ देने का बोला। इससे दोनों लड़की के साथ सड़क पर ही जडबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान लड़की की आवाज सुनकर सड़क से जा रहे बाइक सवार जा रहे थे। बाइक सवार के रुकने पर दोनों भाग खड़े हुए। बाइक सवार ने नाबालिग को उसके मामा के घर गुदरावन छोड़ा।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
मंगलवार को नाबालिक अपनी माता के साथ नलखेड़ा थाने पंहुची और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक फिरोज सहित उसके एक अन्य साथी के खिलाफ लव जिहाद, पास्को एक्ट, एससी-एसटी एक्ट सहित कुल 21 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
शादी का झांसा देकर किया शारिरिक शोषण
नाबालिग के अनुसार आरोपी फिरोज विगत एक वर्ष से राजेश शर्मा के नाम से उससे प्यार व शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा।आरोपी द्वारा उसे लगभग एक वर्ष पूर्व एक मोबाइल भी दिया गया था जिस पर वह लगभग रोज फोन लगाकर बात करता था। इस मोबाइल को सोमवार की रात को आरोपियों द्वारा तोड़ दिया गया व उसकी सिम भी तोड़ दी गई। फिलहाल दोनो आरोपी फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मध्यप्रदेश के आगर नलखेड़ा में लव जिहाद का मामला सामने आया है
Reviewed by dainik madhur india
on
6:21 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:21 AM
Rating:

No comments: